Monday 23 May 2016

Ayurvedic Treatment for Paralysis

Ayurvedic Treatment for Paralysis | लकवा ( पेरालीसीस ) का ईलाज

वायु के कुल 80 प्रकार के रोगो मे से लकवा १ है.

जब वायु प्रकोपित होता है तो 80 प्रकार के रोगो को जन्म देता है.

जीसमे गठिया , आमवात , शरिर सुन्न हो जाना ,  पेरालीसीस मुख्य रोग है वायु से होने वाले.

आज आपको बता रहे हे पेरालीसीस का ईलाज तो आप यह ईलाज अपनी डायरि मे लीख लिजीये.

* कलौंजी से ईलाज * 


लकवा ग्रस्त व्यकित के लिऐ कलौंजी का तैल अक्सिर है. तो आप बाजार से कलौंजी का तैल लेकर आये  १०० ग्राम कलौंजी तैल + १०० ग्राम महानारायण तैल को मीक्स करके लकवा ग्रस्त भाग पर गुनगुना करके दिन मे ३-४ बार मालीश करे .

कलौंजी का तैल की १-१  बूंद नाकमे डाले. रोज सुबह शाम आैर 5 मिनीट तक  लेटे रहे. 

* सौंठ जल से ईलाज *


सौंठ का चूरन २  चमच + २ लिटर पानी मे मीक्स करक 5 मिनट तक उबाले. जब ठंडा हो जाये तब ईसमे २ चमच शहद  मीलाकर बोटल मे रखदे. आैर जब भी प्याज लगे तब ईसी पानीको हि पीऐ.

* गालीँक ( लहसुन ) से ईलाज *


गालीँक 50 GMs  + तिल का तैल 200 GMs मीक्स करके पकाऐ आैर रोज सुबह शाम १-१ चमच पीऐ. 

* अलसी( फ्लेक्स सीड) से ईलाज *


अलसी भी पेरालीसीस का रामबाण ईलाज है लकवा होने पर अलसी के तैल ३-३ ग्राम( आधा चमच )  सुबह शाम खाना चाहिये.
अथवा वेस्टिज कंपनी की फ्लेक्स केप्सुल सुबह शाम १-१ ले सकते है 

* हरड + सौंठ + अजवाईन का चूरन *


पेट को साफ रखना बहोत हि जरुरी है ईसके लिऐ आप अजवाइन 25 ग्राम  + सौंठ  25  ग्राम + चालीसा हरड 150 ग्राम लेकर मीक्स करके चूरन बनाऐ ऐवं रोज रात को १ चमच गुनगुने पानी के साथ ले. 

* आैषध से ईलाज *


सपँगंधा 50 ग्राम  + अश्वगंधा  50 ग्राम + मालकांगनी बीज 20 + ञिफला 50 + चोपचीनी 50 ग्राम  मीक्स करके सुबह शाम १-१ चमच ले. 

शुद्ध कुचला को आधा ग्राम सुबह शाम ले. ध्यान रखे कि यह शुद्ध ही हो. उपर से १ चमच गायका धी पीऐ. 

* आयुवैदिक तैयार आैषधि *

> योगेन्द सिंह रस  

सुबह शाम १-१ गोली खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ ले.

> ऐकांतविर रस 


ऐकांतविर रस की गोली दोनो  समय १-१ गोली खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ ले.

> ब्रुहतवात: चिंतामणी रस 


ईस गोली को सुबह शाम १-१ गोली ले गुनगुने पानी के साथ. 

खाने पीने मे परहैज 

कंया ना खाऐ 

आलु , टमाटर , भैंस का दूध , धी , दहि , छाश , बाहर का खाना , बैकरि की चीजे. जंकफूड , फास्टफूड , मेंदे से बनी चीजे, चाय , कोफि वगैरा बीलकुल बंद करे. 

कंया खाऐ 

पालक की सब्जी , बीट , गाजर , बैंगन , परवल , बकरि का दूध , गायका दूध , पुरानी जौ , करेला , हल्दि , फ्रुट्स ,  ऐवं सुपाच्य खाना खाऐ.

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts